रायबरेली - नहर की पटरी काटने से फसल हुई जलमग्न, नाराज़ किसानों का प्रदर्शन

रायबरेली - नहर की पटरी काटने से फसल हुई जलमग्न, नाराज़ किसानों का प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- विकासक्षेत्र के पूरे सुब्बा मजरे सीवन गांव के पास बनी माइनर नहर की पटरी कट जाने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। नहर का पानी खेतों में भर जाने से लगभग 20 बीघा से अधिक फसल बर्बाद होने का अनुमान है। फसल बर्बाद होने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। किसानों का कहना है कि इसी स्थान पर धान की फसल के समय भी नहर कट गई थी, जिससे तब भी फसल डूब गई थी। बार-बार सूचना देने के बावजूद संबंधित विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत नहीं कराई। प्रदर्शन में शामिल किसानों में छविनाथ, रामनारायण सिंह, गुरबख्शदान, लक्ष्मण सिंह, हरिबहादुर सिंह, रामआधार सिंह, नंदकुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, उमनाथ सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। किसानों का आरोप है कि नहर की पटरी उन्हें ही कड़ी मेहनत कर बांधनी पड़ी। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराई जाए और फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।