रायबरेली-सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार , दो घायल

रायबरेली-सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार , दो घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - बाइक सवार दो युवक राजमार्ग पर गिरकर घायल हो गए है । उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है । यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर अरखा गांव के पास हुआ है । 
         क्षेत्र के गांव सावापुर नेवादा निवासी विशाल और अंकित बाइक से प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडीपुर अपनी मौसी के यहां गए हुए थे । जहां से वापस आते समय राजमार्ग पर अरखा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलकर गिर गई । जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए । आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है ।