रायबरेली- ऊंचाहार उप जिलाधिकारी नें SIR कार्यक्रम की औचक निरीक्षण कर जानी हकिकत

रायबरेली- ऊंचाहार उप जिलाधिकारी नें SIR कार्यक्रम की औचक निरीक्षण कर जानी हकिकत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–विशेष सारांश पुनरीक्षण) की सुचारू प्रगति सुनिश्चितता करने के लिए उपजिलाधिकारी (SDM) राजेश श्रीवास्तव मंगलवार को अचानक फील्ड में पहुंच गए। सवैया राजे गांव में उन्होंने बूथ संख्या 271, 272, 280 और 281 का औचक निरीक्षण कर कार्यों की वास्तविक स्थिति परख ली।
निरीक्षण के दौरान SDM ने बूथों पर रखे रिकॉर्ड रजिस्टर, फॉर्म, दावे-आपत्तियों की फाइलें, अपडेटेड दस्तावेज और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से चेक किया। उन्होंने कर्मचारियों से लंबित SIR मामलों की जानकारी ली और सभी रिपोर्ट समय पर अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए।
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सत्यापन, नई मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया और दावों-आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति पर भी SDM ने विस्तृत पूछताछ की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
SDM श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे करने, दस्तावेजों का सुव्यवस्थित संधारण रखने और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि देरी या लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ऊंचाहार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। 
SIR प्रक्रिया पर लगातार नजर रखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऊंचाहार में मतदाता सूची अपडेट मिशन मोड में जारी है।