रायबरेली-बिना अनुमति के कई महीनों से चल रहा था अवैध मिट्टी खनन का कारोबार,हुई घटना

रायबरेली-बिना अनुमति के कई महीनों से चल रहा था अवैध मिट्टी खनन का कारोबार,हुई घटना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिट्टी का टीला ढहने से चार मजदूर दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह हादसा नसीराबाद थाना क्षेत्र के अकेलवा रोड स्थित बड़ी बाग ईदगाह के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक तालाब को पाटने के लिए कन्या पाठशाला के पास से रात के अंधेरे में मिट्टी निकाली जा रही थी। इसी दौरान मजदूर फावड़ों से मिट्टी निकाल रहे थे कि अचानक मिट्टी का बड़ा टीला भरभराकर गिर गया।

मलबे में दबे चार मजदूर

हादसे में चार मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और किसी तरह दबे मजदूरों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, एक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान बृजेश कुमार और बृजलाल के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

दो घायल खतरे से बाहर

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि हादसे में चार मजदूर लाए गए थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। मौत का कारण मलबे में दबना बताया गया है।

अवैध खनन का आरोप, 14 लोगों पर FIR

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

नसीराबाद थाना प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि इस मामले में खनन विभाग की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।