रायबरेली में फंदे से लटका मिला महिला अनुदेशक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली- प्रगति पुरम निवासी शालिनी सिंह का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला। वह अमेठी जनपद के रामपुरकोच्ची थाना मोहनगंज की रहने वाली थीं और विकास खंड के उफरामऊ जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थीं।
शालिनी प्रगति पुरम कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी दो बेटियों के साथ रहती थीं। उनके पति वीरभान सिंह पंजाब प्रांत की एक प्लाई फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। रविवार को मकान मालिक ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर आवाज लगाई।
अंदर से बच्चियों के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोला गया तो महिला का शव सीढ़ी के पास रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला।
मिल एरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने कर कार्रवाई की जाएगी।

rexpress 