रायबरेली-बैंक लोन को लेकर किसान से धोखाधड़ी

रायबरेली-बैंक लोन को लेकर किसान से धोखाधड़ी

-:विज्ञापन:-

,,,, 


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-फाइनेंस कंपनी से लिये लोन जमा करने के दौरान एक व्यक्ति ने कम्पनी के एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
गोपापुर गाँव निवासी ज्ञानबाबू का कहना है कि वर्ष 2023 में उसने नगर स्थित एक फाइनेंस कंपनी से पत्नी सीता देवी के नाम लोन लिया था, इस दौरान कम्पनी का एक एजेंट उसके घर आकर लोन की 12 किश्तें ले गया, बाकी बची लोन की 30 हजार 310 रुपये धनराशि को उसने पिछले वर्ष कम्पनी के ऑफिस जाकर उसी एजेंट के माध्यम से जमा कर दिया, आरोप है कि अब दूसरे एजेंट द्वारा उस पर लोन जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वो लोन की पूरी रकम जमा कर चुका है।गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।