रायबरेली - एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली - एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक का मुख्य एजेंडा राजमार्गों पर अवैध रूप से निर्मित अवैध कटों को बंद कराना, राष्ट्रीय राजमार्गो पर नियमित रूप से प्रभावी पेट्रोलिंग किया जाना, राष्ट्रीय राजमार्गो पर पार्किंग व्यवस्था, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित की गयी प्रवर्तन कार्यवाही, इन्ट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटाबेस में विभिन्न विभागों द्वारा रोड एक्सीडेन्ट के सम्बन्ध में एन्ट्री को अद्यतन किया जाना, जनपद में स्थित विभिन्न चौराहों को यातायात की दृष्टि से सुगम व सरल बनाना, सड़कों पर विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाना, ब्लैक स्पॉट्स के निवारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क के किनारे मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को छुटते समय सड़क चौराहें एवं मोड़ पर सड़क पार करते समय बच्चों की सुरक्षा हेतु दो सुरक्षा गार्ड नियुक्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिन विद्यालयों में उक्त का अनुपालन न किया जा रहा हो उनको नोटिस जारी किया जाये। जनपद में सुरक्षा के दृष्टिगत बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाये। चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कराकर आवश्यक स्थानों एवं वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाये। शीत ऋतु के दृष्टिगत रखते हुए सभी महात्वपूर्ण स्थानों व सड़कों पर साइनेज, सफेद पट्टी, रिफलेक्टिव टेप, लगाये जाने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, डीआईओएस संजीव सिंह, एआरटीओ अरविंद यादव, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अरूण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।