रायबरेली-भा०कि०यू०(भानु) द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

रायबरेली-भा०कि०यू०(भानु) द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावा-रायबरेली- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी परिसर में अनिश्चित कालीन धरने का आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन में यूनियन नेताओं द्वारा बछरावां विकासखंड की ग्राम सभा थुलेडी मे महेंद्र प्रताप के घर के पास हो रहे जल भराव मे नाली निर्माण व मार्ग निर्माण तथा प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या में कमी होने पर सघन स्कूल चलो अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल पहुंचाये तथा हरचंदपुर विकासखंड की ग्राम सभा पासीटूसी में एक व्यक्ति की दाखिल खारिज न होने, ग्राम सभा कुंडौली मे नंदू का पूर्वा में सड़क के किनारे गंदगी एवं झाड़ियां की कटाई, बछरावां पुलिस के द्वारा शिकायतों का निस्तारण न करने, राजस्व ग्राम कन्नावा में गाटा संख्या 1151 तथा 1738 पर अवैध अतिक्रमण हटाने, सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रारंभ किया गया। धरने में आए हुए वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री आवास तक पैदल गूज करने का भी ऐलान किया गया। धरने में किसानों के बीच पहुंचे संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को बुलवाया और मौके पर उन्हें किसानों की विभिन्न मांगों से अवगत कराया,  इसके पश्चात मौके पर मौजूद तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी बछरावां एवं थाना प्रभारी बछरावां ने किसानो की मांगों को लेकर उन्हें एक हफ्ते के अंदर समाधान करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने एक हफ्ते का समय दिया है परंतु मैंने उनको एक महीने का समय दिया है अगर 1 महीने के अंदर वह इन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो जनपद स्तर पर हमारा संगठन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए प्रतिबाद्ध होगा। इस मौके पर मंडल प्रभारी आकाश मिश्रा, पिंटू बाजपेई, प्रतीक तिवारी, लकी शुक्ल, शंकर रावत सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में किसान व स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।