Raibareli-जनपद की छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार

Raibareli-जनपद की छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या


डीह सीएचसी ने जनपद में पहला और दीनशाहगौरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 
रायबरेली-जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को साल 2023-24 का कायाकल्प पुरस्कार मिला है । इन सभी सीएचसी को एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी । स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता और व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प पुरस्कार दिए जाते हैं |  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह  ने बताया कि सीएचसी डीह, दीनशाहगौरा , राही भेला, बछरावां और खीरों   को कायाकल्प पुरस्कार मिला है । सीएचसी डीह ने 91.43 फीसद अंक हासिल कर जनपद में पहला और पूरे प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त तथा सीएचसी दीनशाहगौरा ने 89.57 अंक हासिल कर जनपद में दूसरा और प्रदेश में 21वां स्थान हासिल किया है |  इससे पहले भी डीह सीएचसी को  कायाकल्प और एन्क्वास मिल चुका है | 
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई , हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन,  संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर बाहर से आने वाली टीम के द्वारा  जाँच की जाती है और जिन सीएचसी को 70 फीसद से अधिक अंक मिलते हैं उन्हें ही यह पुरस्कार मिलता है  |
पुरस्कार राशि का 75 फीसद अस्पताल की कमियों को दूर करने, सुदृढ़, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था में तथा 25 फीसद धनराशि कर्मचारियों को इंसेंटिव के तौर पर उत्साहवर्धन के लिए दी जाती है ।
यह है सीएचसी की रैंकिंग –
सीएचसी डीह- 91.43
सीएचसी दीनशाहगौरा- 89.57 
सीएचसी राही भेला-79.53 
सीएचसी बछरावां – 76.00 
 सीएचसी खीरों एवं शिवगढ
 -73.29