यूपी-जिला तो बदला, लेकिन वह अपराध की दलदल से दूर नहीं हो पाया,आखिर कौन है विपिन ?

यूपी-जिला तो बदला, लेकिन वह अपराध की दलदल से दूर नहीं हो पाया,आखिर कौन है विपिन ?
यूपी-जिला तो बदला, लेकिन वह अपराध की दलदल से दूर नहीं हो पाया,आखिर कौन है विपिन ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

अमेठी में बढ़ा पुलिस का पहरा तो रायबरेली में ले ली पनाह

जरायम की दुनिया में विपिन सिंह कूदा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कभी लूट तो कभी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पैसा कमाकर ऐशो आराम करना उसका शौक बन गया। अमेठी में पुलिस का पहरा बढ़ा तो विपिन रायबरेली में पनाह ले ली।

जिला तो बदला, लेकिन वह अपराध की दलदल से दूर नहीं हो पाया।

सुल्तानपुर में डकैती बड़ी घटना में उसका नाम सामने आया तो हर कोई हैरान हो गया। खास बात ये है कि विपिन इतना बड़ा शातिर निकला कि उसने सिर्फ सुल्तानपुर ही नहीं, बल्कि रायबरेली, अमेठी पुलिस को चकमा देकर वांछित चल रहे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

रायबरेली शहर का गोरा बाजार वह मोहल्ला है, जहां कभी अपराधियों का बोलबाला रहता था। इसी गोरा बाजार में कई टॉपटेन अपराधी रह चुके हैं। उसमें से एक नाम सद्दन घोषी का है, जिसके खिलाफ 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई अन्य अपराधियों का यह क्षेत्र अड्डा माना जाता है। प्रदेश का निजाम बदला तो पुलिस की सख्ती अपराधियों पर बढ़ा। गोरा बाजार में रहने वाले अपराधी भूमिगत हो गए। अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र का रहने वाला विपिन सिंह 2008 में रायबरेली शहर के गोरा बाजार में रहने लगा। कभी रायबरेली तो कभी अमेठी में चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा।

पुलिस के मुताबिक विपिन के खिलाफ रायबरेली शहर और अमेठी के मोहनगंज थाने में 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस गैंगेस्टर अधिनियम के मामले में विपिन वांछित चल रहा था, वह चोरी की घटना करने पर दर्ज हुआ था। इधर, पुलिस की सख्ती पर विपिन भूमिगत था। सुल्तानपुर में डकैती की घटना में विपिन का नाम सामने आया तो एक बार फिर वह चर्चा में आ गया।

सुल्तानपुर की घटना ने न सिर्फ पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया, बल्कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला होने की बात कहकर विभिन्न दल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। तीनों जिलों की पुलिस का खुफियातंत्र फेल हो गया और विपिन पुराने में कोर्ट में सरेंडर कर गया।

जल्द विपिन को रिमांड पर लेगी पुलिस
जिला कारागार में बंद आरोपी विपिन को जल्द सुल्तानपुर पुलिस रिमांड पर ले सकती है। इसके लिए वह रायबरेली कोर्ट में जल्द प्रार्थनापत्र दाखिल कर सकती है। जेल अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट की बिना अनुमति के विपिन से पूछताछ की इजाजत और रिमांड नहीं दिया जाता। जेलर हिमांशू रौतेला का कहना है कि सुल्तानपुुर पुलिस को विपिन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।