रायबरेली:भू-माफियाओं ने ऊसर समेत सरकारी भूमि का कर दिया सौदा।

रायबरेली:भू-माफियाओं ने ऊसर समेत सरकारी भूमि का कर दिया सौदा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी

ऊंचाहर, रायबरेली। लेखपाल व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से भू माफियाओं ने सरकारी व ऊसर की भूमि पर प्लॉटिंग कर के बेंच डाला।  मामले में कोई कार्यवाही न होने से भू माफिया सक्रिय हैं। भूमि गाटा संख्या 1539 रक्बा 0.1520 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। जिसपर कस्बा निवासी भूमाफियाओं ने राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठ गांठ करके अपने करीबी हरिजन शख्श के नाम दर्ज करवाकर ऊसर समेत सरकार के नाम दर्ज भूमि पर प्लॉटिंग करके उसका सौदा कर दिया। कलम के तेज तत्कालीन लेखपाल व राजस्व अधिकारियों ने ऊसर की भूमि पर ऐसी कलम कलम घुमाई की जिसे पकड़ पाना डीएम एसडीएम के लिए भी किसी चैलेंज से कम नहीं है। भू माफियाओं ने अभिलेखाें में दर्ज़ ऊसर व सरकारी भूमि का खुले आम सौदा कर दिया गया और जिम्मेदारों की इसकी भनक तक नहीं लगी। आशंका जताई जा रही है कि मामले में तात्कालीन लेखपाल तहसील के हस्तक्षेप होने के चलते आला अधिकारी प्रकरण में संजीदा नहीं है। जबकि मामला सरकारी और ऊसर की भूमि के सौदे का है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि जांच करके कार्यवाही की जायेगी।