घरेलू कनेक्शन पर दुकान में उपयोग कर रहे थे बिजली, छापामारी कर विभाग ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

बिजली चोरी के साथ उपयोग में अनियमितता के मामले भी बिजली विभाग पकड़ रहा है। शाहदाना क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन लेकर वाणिज्यिक गतिविधियां करने के मामले में अभियान चलाकर कार्रवाई की।
हजियापुर और कांकरटोला में की कार्रवाई की गई, जहां पांच उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर दुकानों पर काम कर रहे थे। उन पर जुर्माना लगाया गया। बिजली विभाग की टीम ने फाल्तूनगंज, झंडे वाली गली, हजियापुर और कालीबाड़ी क्षेत्र में पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदार कनेक्शन धारकों के कनेक्शन काटे गए। इन क्षेत्रों में 23 लोगों के कनेक्शन काटे गए।
वहीं, एसडीओ कुतुबखाना गौरव शर्मा ने बताया कि घरेलू कनेक्शन पर कामर्शियल उपयोग करने पर उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत नहीं की जाती है। इसे अनियमितता मानते हुए केवल जुर्माना लगाया जाता है।
किला में सात घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
एसडीओ किला महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को किला क्षेत्र में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे रि-कंडक्टररिंग का काम कराया जाएगा। इस वजह से किला के तीन नंबर फीडर से पोषित उपभोक्ताओं को करीब साढ़े सात घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा क्रासिंग की वजह से कुतुबखाना के एक हिस्से में दो घंटे तक बिजली कटौती होगी।

