रायबरेली-आय, जाति, निवास समेत कृषि गणना का भुगतान दिलाने को लेकर लेखपाल राजस्व परिषद के सचिव एवं आयुक्त को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,,,

रायबरेली-आय, जाति, निवास समेत कृषि गणना का भुगतान दिलाने को लेकर लेखपाल राजस्व परिषद के सचिव एवं आयुक्त को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,,,
रायबरेली-आय, जाति, निवास समेत कृषि गणना का भुगतान दिलाने को लेकर लेखपाल राजस्व परिषद के सचिव एवं आयुक्त को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार,-रायबरेली: आय, जाति, निवास समेत कृषि गणना का भुगतान दिलाने को लेकर लेखपाल संघ ने मंगलवार को राजस्व परिषद के सचिव एवं आयुक्त को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
      लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह यादव, मंत्री विनोद कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, आदित्य कुमार सिंह, पंकज वर्मा, पुष्पेंद्र सोनकर, रवेंद्र मौर्य ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद बोर्ड के सचिव एवं आयुक्त को पत्र देते कोई यह कहा कि लगभग 20 मा का समय बीत जाने के बाद उपरांत भी प्रत्येक व्यक्ति के आय जाति निवास समेत कृषि गणना में मिलने वाला पांच रुपए की दर से किया जाने वाला भुगतान नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर लेखपाल संघ द्वारा कई बार मांग की गई लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो सका। सदैव लेखपाल संघ अनुशासित रहा है। कहा कि यदि समय रहते लंबित भुगतान पर ध्यान ना दिया गया तो लेखपाल संघ आय जाति निवास प्रमाण पत्रों पर रिपोर्टिंग व कृषि गणना संबंधी कार्यों का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि लेखपालों की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जल्द ही समस्या निस्तारण कराया जाएगा।