रायबरेली-अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा उमरन राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल,,,

रायबरेली-अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा उमरन राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल उमरन  अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस सरकारी अस्पताल का भवन एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा 2001, 2,ट मैं बनवाया गया था, परंतु आज तक अस्पताल भवन में बिजली की व्यवस्था न होने से अस्पताल में आने वाले मरीज तथा स्टाफ पूरी तरह से परेशान रहते हैं। अस्पताल में कार्य रत डॉक्टर प्रमिला देवी ने बताया कि कई बार शिकायत किया गया, परंतु आज तक अस्पताल में बिजली व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जब की प्रतिदिन 50 से 60 मरीज अस्पताल में दवा कराने आते हैं। अस्पताल की बाउंड्री वॉल भी टूट चुकी है, जिससे मवेशी अंदर घुसकर अस्पताल को गंदा कर देते हैं। वहीं कमरे की खिड़कियां टूट जाने से बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है बरसात होने पर टूटी खिड़कियों से पानी के बौछार की वजह से कमरों में पानी आ जाता है, जिससे परेशानी होती है। डॉक्टर प्रमिला देवी ने अस्पताल में बिजली व्यवस्था करवाने की मांग की है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज को व अस्पताल स्टाफ को सुविधा मिल सके।