4000 संत महात्मा एवं 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव बनेंगे साक्षी, PM Modi ने स्वीकार किया राम मंदिर का निमंत्रण

4000 संत महात्मा एवं 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव बनेंगे साक्षी, PM Modi ने स्वीकार किया राम मंदिर का निमंत्रण

-:विज्ञापन:-

अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रहेंगे। देश के 4000 संत महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उडुपी के पेजावर मठ के पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज, पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा व मैंने स्वयं अयोध्या पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र उनको प्रस्तुत किया, जिसके लिये उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।