Raibareli-विधायक अदिति सिंह व प्रधान राजीव ने गरीबों में वितरित किया कंबल

Raibareli-विधायक अदिति सिंह व प्रधान राजीव ने गरीबों में वितरित किया कंबल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली - भीषण ठंड व कोहरे को देखते हुए बीजेपी के विधायिका व ग्राम प्रधान ने गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों में 200 कंबलों का वितरण किया।
मामला जिले के सदर तहसील के ब्लाक रांघनपुर में  आज बुधवार को ग्राम के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण गरीब बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों में पहुंची सदर विधायिका आदिती सिंह द्वारा आयोजन में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किया अदिति सिंह ने करीब 200 कंबल ग्रामीणों में वितरित किए इस दौरान ग्राम प्रधान राघनपुर, प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार पाल पुर ग्राम प्रधान बन्दरामउ संदीप कुमार यादव, सहित अन्य ग्राम प्रधान वह गणमान्य लोग मौजूद रहे साथ ही विधायिका ने सभी को ठंड से बचने के लिए घर में रहने की अपील की वह कोई भी कुछ भी कम होने पर ग्राम प्रधान से संपर्क करने को भी कहा गया