रायबरेली-देवर से पति बने, पति की आशिकी का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, हुई पिटाई

रायबरेली-देवर से पति बने, पति की आशिकी का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, हुई पिटाई

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां- रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरपुर गांव में देवर से पति बने पति की आशिकी का विरोध करना उसकी पत्नी को तब महगा पड़ गया, जब आशिकी के प्रेम जाल में रमे पति ने दूसरी महिला के कहने से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घायल पत्नी की सूचना पर पहुंचे उसके मायके पक्ष के लोगों के द्वारा उसे स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल राजकुमारी पत्नी राकेश ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह स्थानीय गांव के रहने वाले राजू से हुआ था। विवाह के कुछ समय पश्चात उसके पति राजू का देहांत हो गया। जिसके कारण लगभग 15 वर्ष पूर्व ससुराल व मायके पक्ष के परिजनों की सहमति पर उसका विवाह उसके देवर राकेश से कर दिया गया। विवाह के कुछ वर्ष पश्चात तक सब कुछ ठीक- ठाक चलता रहा, परंतु कुछ महीनो पूर्व से देवर से पति बने उसके पति राकेश का संपर्क एक दूसरी महिला के साथ हो गया और वह उसके साथ आशिकी का चक्कर चलाने लगा। हद तो तब हो गई जब रविवार को पीडिता यानी पत्नी राजकुमारी ने अपने पति राकेश की आशिकी का विरोध किया, जिसके पश्चात पति राकेश ने आक्रोश में आकर दूसरी महिला के कहने पर अपनी ही पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पीड़िता राजकुमारी के द्वारा घटना की सूचना अपने मायके पक्ष के लोगों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के परिजनों के द्वारा पीड़िता को स्थानीय थाने ले जाया गया। जहां पर पीड़िता के द्वारा तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस के द्वारा पीड़िता का इलाज व मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में कराया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है, घायल का इलाज व मेडिकल अस्पताल में कराया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।