रायबरेली-इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने रोहनिया ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

रायबरेली-इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने रोहनिया ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को रोहनिया ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मजदूर हाथों में तसला और फावड़ा लेकर पहुंचे और बीडीओ से अपनी मजदूरी के भुगतान की मांग की। आश्वासन न मिलने पर वे मुख्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए।
सत्य प्रकाश, जियालाल, राजेन्द्र, गुड़िया, गुड्डी देवी, राजकुमारी, राम प्यारी, रामधनी, राजपति, सुनीता देवी, सिकन्दर और धनऊ सहित सैकड़ों श्रमिकों ने बताया कि उन्हें पिछले छह माह से मजदूरी नहीं मिली है। गांव में नाली और खड़ंजा जैसे कार्य कराए जा चुके हैं और अवर अभियंता द्वारा जांच भी पूरी हो गई है, लेकिन भुगतान लंबित है। सूचना मिलने पर ब्लॉक कर्मचारियों ने मुख्यालय का गेट बंद कर दिया था।
मजदूरों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि भूमिहीन होने के कारण उन्हें दैनिक जरूरतों और बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है। भुगतान न होने से उनके परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि दस दिनों के भीतर उनका भुगतान नहीं किया गया, तो वे जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सभाओं में प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम विकास अधिकारी से बात कर शेष भुगतान भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।