रायबरेली - एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे गए रायपुर नेरुआ प्रधान रतीपाल रावत

रायबरेली - एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे गए रायपुर नेरुआ प्रधान रतीपाल रावत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़,रायबरेली- मुख्यमंत्री अवार्ड से सम्मानित शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत को 2 दिन की एक्सपोजर विजिट के लिए जिला श्रावस्ती भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले से 5 ग्राम प्रधानों को एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा गया है। इससे पूर्व बीते मार्च में उत्तर प्रदेश से 17 ग्राम प्रधानों को एक्सपोजर विजिट के लिए त्रिपुरा भेजा गया था। जिसमें रायबरेली से उन्हें शामिल किया गया था। 26 और 27 दिसम्बर को दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए चयन होने पर उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिले के आला अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है। रतीपाल रावत ने बताया कि इससे पूर्व उनकी पुत्रवधू ग्राम प्रधान थी। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री अवार्ड से मिली धनराशि से ग्राम पंचायत में दुकानों का निर्माण कराया जो किराए पर संचालित हैं। जिससे ग्राम पंचायत की आय हो रही है, स्मार्ट क्लासेस, स्मार्ट किचन सेट का निर्माण कराया, विद्यालय का कायाकल्प, ओपेन जिम, अमृत सरोवर का निर्माण कराया आदि प्रमुख कार्यों में शामिल है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा का नाम रायबरेली जनपद में ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश में हो।