Raibareli-एक मोहल्ला एक होली को लेकर प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक

Raibareli-एक मोहल्ला एक होली को लेकर प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


 रायबरेली:सदर कोतवाली के प्रांगण में पीस कमेटी के सदस्यों एवं होलिका दहन कमेटी की बैठक नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, होली का त्यौहार शांतिपूर्ण वा सुरक्षित तरीके से मनाने एवं शबेरात पर परिचर्चा की गई जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से एक मोहल्ला एक होली मनाने का वक्त आ गया है , होली में लकड़ी की मात्रा कम व गोबर के उपलो का प्रयोग ज्यादा हो जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा वह किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना ना के बराबर रहेगी, जिला जसोदा त्रिलोचन जी छाबड़ा ने शहर की पुलिसिंग व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया, बसंत सिंह बग्गा ने होली के दिन दोपहिया पर तीनसवारी, गलत ड्राइविंग पर कोतवाली में शाम तक बैठाने की बात कही, रामकृपाल चौराहा कमेटी द्वारा छोटी होली का जलाने, व रंग के दिन शांतिपूर्वक होली खेलने की बात कही, नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद ने शबेरात पर कब्रिस्तान के रास्ते पुलिसिंग व्यवस्था की बात कही, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने कहा कि परंपराओं से हटकर समय की मांग के अनुरूप शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाएं जिससे विद्यार्थियों वह बीमार लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े, सदर क्षेत्र अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि रायबरेली के नागरिक काफी जागरूक हैं पिछले सभी त्यौहार मेरे मेरे कार्यकाल में शांतिपूर्वक हुए और आगामी होली का त्यौहार भी अच्छे से होगा हमें विश्वास है, सदर कोतवाल संजय त्यागी ने आए हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर सभासद इसरार अहमद, अख्तर अंसारी, जिला वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला, चंद्र प्रकाश गुप्ता, केके गुप्ता, स्वप्निल कसौधन, शिवम गुप्ता ,मयंक पांडे, आदि उपस्थित रहे।