Raibareli-ग्राम लोधवारी में जिलाधिकारी सुनेंगी जनता की समस्याएं*

Raibareli-ग्राम लोधवारी में जिलाधिकारी सुनेंगी जनता की समस्याएं*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


रायबरेली- सरकार की मंशानुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर दिनांक 01.11.2023 दिन बुधवार को दोपहर 12.00  बजे ग्राम लोधवारी, ब्लॉक राही, तहसील सदर में  राजस्व एवम विकास विभाग के विकास खंड व तहसील  स्तरीय अधिकारियों के साथ जन चौपाल के माध्यम से जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का समस्या निस्तारण करेंगी। जिलाधिकारी का कहना है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी के मद्देनजर ग्राम लोधवारी में जन चौपाल लगाई जाएगी।