रायबरेली-तपस्थली गोकना घाट पर 9 ग्रामों की नवदुर्गा प्रतिमाएं का किया विसर्जित

रायबरेली-तपस्थली गोकना घाट पर 9 ग्रामों की नवदुर्गा प्रतिमाएं का किया विसर्जित
रायबरेली-तपस्थली गोकना घाट पर 9 ग्रामों की नवदुर्गा प्रतिमाएं का किया विसर्जित

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-गोकर ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर 9 ग्रामों की नवदुर्गा  प्रतिमाएं विसर्जित की गई मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऊंचाहार बस स्टॉप ,नसीराबाद,  पूरे कुम्हरन, पूरे केयोली बसंतगंजआदि ग्रामों की मूर्तियां विसर्जित हुई मूर्तियां सकुशल विसर्जित हुई है किसी विकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न


 हुई।उक्त अवसर पर राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, कौशलेंद्र सिंह वरिष्ठ शब इंस्पेक्टर सचिन शर्मा सब इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा ,संतोष सिंह , अर्पित कुमार गजानन, अमित निषाद ,आदित्य निषाद, रामकुमार निषाद , फूलचंद ,सहित तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ब्लॉक कर्मचारी,नाव ,नाविक ,गोताखोर एवं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।