रायबरेली - कोहरे का दिखा असर, बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक गंभीर

रायबरेली - कोहरे का दिखा असर, बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर शेखपुर समोदा चौराहे के पास मंगलवार की सुबह कोहरे का तगड़ा असर देखने को मिला। जब पेपर देने जा रहे दो बाइक सवार परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार परीक्षार्थी अंशु पुत्र रामफेर उम्र 21 वर्ष एवं अनुज पुत्र राकेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासीगण अटरा पोस्ट हरदोई, जो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटकवा खेड़ा में स्थित जेपीएस महाविद्यालय में बछरावां मौरावा मार्ग होते हुए बीए के पेपर देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार परीक्षार्थी उक्त मार्ग व चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास शेखपुर समोधा चौराहा के निकट पहुंचे, तभी गुरबख्शगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मय चालक सहित लखनऊ की ओर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात एक परीक्षार्थी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।