रायबरेली-रोहनिया में माहे पासी किला पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री,,,

रायबरेली-रोहनिया में माहे पासी किला पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी


    ऊंचाहार-रायबरेली। शनिवार को  ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान रोहनिया  ब्लॉक के माहे पासी किला पहुंचे और उन्होंने उन्हें नमन किया। वह  शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने दौरे के पहले दिन पीडब्लूडी गेस्ट हॉउस में अधिकारियों संग बैठक कर ज़िले के विकास की समीक्षा की। उसके बाद राज्यमंत्री ने ज़िले में किये गए विकास का स्थलीय निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वंचित सड़को पर शीघ्रता से कार्य कराया जायेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। मुर्शिदाबाद पर राज्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह वहां पर अत्याचार हो रहा है।
    इसके बाद राज्यमंत्री ने रोहनिया में महाराजा माहे पासी के किला परिसर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। वहां पर उन्हे मिठाई से तौला भी गया। उसके बाद सलोन से परशदेपुर, डीह, रोखा, रहीमगंज,  नसीराबाद, छतोह, परैया, गांधीनगर होते हुए मवई आलमपुर पहुंचा। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता सिद्धार्थ पासी, रश्मि पासी सहित काफी लोग उनके साथ रहे।