रायबरेली-डीएम ने नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली-डीएम ने नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
रायबरेली-डीएम ने नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद के गोरा बाजार स्थित नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह जिसकी क्षमता 100 बेड है, का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 
          निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्प्रेक्षण गृह में लगाये गये अग्निशम उपकरणों का परीक्षण करवा लिया जाये तथा रसोई घर में समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के उपरान्त ही नियमानुसार किशोरों को आवासित कराया जाये। इसके अलावा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की साफ-सफाई व समस्त व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान भी रखा जाये।

          निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, संस्था के अधीक्षक रन बहादुर वर्मा उपस्थित रहें।