रायबरेली-नगर पंचायत महराजगंज के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया

रायबरेली-नगर पंचायत महराजगंज के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज-रायबरेली-नगर पंचायत के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन धूमधाम के साथ  सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। क्षेत्र  में सेवा पखवाड़े की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व भाजपा नेता सरोज गौतम ने की। 
"पूर्व जिला महामंत्री सरोज गौतम व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने सबसे सीएचसी पहुंच कर वहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया। उसके बाद यहां उन्होंने बैंक आफ बड़ौदा के सामने सतपाल महाराज की शोभायात्रा निकाल रहे अनुयायियों व राहगीरों में फल वितरित किए। फल वितरण के बाद कस्बा स्थित जसवंतरी देवी मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर देवी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । भाजपा नेता सरोज गौतम ने लोगों से"मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि साधारण परिवार से निकलकर नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी। प्रभात साहू ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रुप में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने जनधन योजना से गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा, आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी और स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। इस मौके पर दुष्यंत शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, तुलसी मौर्य, सभासद धर्मेंद्र वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।