रायबरेली- सांसद राहुल गांधी के समक्ष आया समस्याओं का अंबार, मिला आश्वासन,,,,,

रायबरेली- सांसद राहुल गांधी के समक्ष आया समस्याओं का अंबार, मिला आश्वासन,,,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सांसद राहुल गांधी आवाम से रूबरू हुए । उन्होंने सबकी दास्तां की सुनी और उन्हें आश्वासन भी दिया । जनता की अपनी अपनी अलग अलग कहानी थी , कोई आवास चाहता था तो कोई पेंशन व किसी को इलाज की इमदाद ।
       एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतिथि गृह में नेता प्रतिपक्ष के दूसरे दिन की शुरुआत जनता से मुलाकात के साथ शुरू हुई । वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे लोगों से एक एक करके मिले । सभी की अर्जियां ली, अर्जियों उस पर एक नजर डाली और मुस्कुराकर आश्वासन दिया । इस दौरान लोगों से राहुल गांधी ने हालचाल भी पूंछा । राहुल गांधी से मिलने आई गदा गंज की राजरानी को आवास की इमदाद थी । इसी प्रकार उमरन निवासी राम आसरे को आवास चाहिए था। गांव सनही निवासी एक दिव्यांग ने बैटरी संचालित ट्राई साइकिल मांगी तो राहुल गांधी के कहा कि आपको जरूर ट्राई साइकिल मिलेगी । एनटीपीसी के संविदा श्रमिकों ने राहुल गांधी से मिलकर संपूर्ण मजदूरी का भुगतान कराए जाने और अन्य सुविधाएं दिलाए जाने की मांग की । अरखा गांव के पास दिगपाल का पुरवा गांव के पास अर्धनिर्मित रेलवे अंडर पास के पूर्ण कराने को लेकर ग्रामीणों ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की ।

इन प्रतिनिधि मंडलों ने भी की मुलाकात 


राहुल गांधी से मिलने के लिए गुरुवार को सपा कार्यकर्ता और नेता भी पहुंचे । युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शुभम पाल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की । उन्होंने बताया कि वह जिले की समस्याओं को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी से मिलने आए थे । राहुल गांधी के सामने उन्होंने बिजली , नहरों में पानी , किसानों को खाद की समस्या के बारे में अवगत कराया । 

भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने राहुल गांधी से नगर के विकास के लिए मांग रखी । उन्होंने अलीगंज मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क की मरम्मत , ऊंचाहार बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण , नगर को पचास सोलर लाइट और बीस इंडिया मार्का हैंडपाइप की मांग की है । नगर पंचायत अध्यक्ष की मांग पर कार्रवाई के लिए राहुल गांधी ने अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा को सौंपा है। ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य  के नेतृत्व में ऊंचाहार के व्यापारियों ने राहुल गांधी से मिलकर अपनी मांग रखी । जिसमें ऊंचाहार नगर की स्ट्रीट लाइट व सीएचसी को एनटीपीसी से 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने , रोडवेज बसों का आवागमन पूर्व की तरह ऊंचाहार नगर से होकर करने , एनएचएआई द्वारा नगर के ओवर ब्रिज की सर्विस रोड और नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की । धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि राहुल गांधी के पूर्ण आश्वासन दिया है । इस मौके पर राजू सोनी , एजाज अहमद , मो असलम आदि मौजूद थे।
ऊंचाहार तहसील बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों के राहुल गांधी से तहसील परिसर में सांसद निधि से पुस्तकालय स्थापित किए जाने की मांग की है । तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जन मिश्र ने बताया कि पदाधिकारियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और  अधिवक्ताओं को कानूनी किताबों के पठान पाठन हेतु तहसील परिसर में सांसद निधि से पुस्तकालय भवन निर्माण की मांग की है । जिस पर राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है।