रायबरेली-महानिदेशक परिवार कल्याण ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली-महानिदेशक परिवार कल्याण ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। शनिवार दोपहर महानिदेशक परिवार कल्याण डॉक्टर पवन कुमार अरुण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका डॉक्टर अर्पिता श्रीवास्तव को निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने के लिए कहा। साथ ही साथ साफ सफाई की व्यवस्था में और अधिक सुधार करने की बात कही। साथ ही साथ उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उनमें निरंतर सुधार करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां की अधीक्षिका डॉ अर्पिता श्रीवास्तव ने बताया कि महानिदेशक के द्वारा पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को देखा गया तथा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर नवीन चंद्रा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर राकेश यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना सहित अस्पताल से डॉक्टर प्रभात मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, एआरओ छत्रशाल मिश्र, बृजेश सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।