रायबरेली - सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर ग्राम प्रधान ने चार के खिलाफ उप जिलाधिकारी से की शिकायत

रायबरेली - सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर ग्राम प्रधान ने चार के खिलाफ उप जिलाधिकारी से की शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

महराजगंज, रायबरेली- तहसील क्षेत्र के सारीपुर ग्राम प्रधान सहदेव ने चार लोगों के खिलाफ उपजिलाधिकारी गौतम सिंह को लिखित शिकायत दी है। प्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।शिकायत के अनुसार ग्राम सभा सारीपुर के पुरे मचाल मजरे सारीपुर में चकरोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान कुछ ग्रामीणों के चबूतरे सड़क के रास्ते में आ रहे थे, जिन्हें अन्य सभी ग्रामीणों ने हटा दिया था। हालांकि, विपक्षी सरहंग किस्म के व्यक्तियों ने अपने चबूतरे हटाने से इनकार कर दिया। प्रधान सहदेव का आरोप है कि इन लोगों ने उन्हें 'चमारिया' जैसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। साथ ही गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने महराजगंज थाने में इसी संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उस समय विपक्षी चबूतरा हटाने को तैयार हो गए थे, लेकिन अब वे फिर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है, उनमें मालती पत्नी सुरेश यादव, सरोज पुत्र जगदीश नारायण यादव, रघुराज पुत्र रामनारायण यादव और रामसमुझ पुत्र सत्यनारायण यादव शामिल हैं। प्रधान ने उपजिलाधिकारी से इन विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने शिकायत पत्र लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।