Raibareli- वन माफियाओं पर दर्ज हुई FIR

Raibareli- वन माफियाओं पर दर्ज हुई FIR

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-वन विभाग के अधिकारियों ने  वन माफियाओं पर कसा शिंकजा

हरियाली पर वन माफिया चला रहे थे आरा

सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही

वन माफियाओं ने काटे थे आम के दो पेड़

वन दरोगा शरद बाजपेई ने दर्ज कराई एफआईआर

वन माफिया हरीश दिक्षित सहित 2 लोगों पर दर्ज हुई एफआइआर

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सहमदा गाँव मे हो रही थी अवैध कटान