रायबरेली- महिला को पुस्तैनी माकान में आग लगाने का विरोध करना पडा महंगा लात घूंसो कर दी पिटाई

रायबरेली- महिला को पुस्तैनी माकान में आग लगाने का विरोध करना पडा महंगा लात घूंसो कर दी पिटाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- एक दलित महिला को पुस्तैनी माकान में आग लगाने का विरोध करने पड़ोसियों ने लात घूंसो डंडों से पिटाई कर दी। महिला पड़ोसियों गम्भीर आरोप लगाए हैं। 
        कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर गांव की रहने वाली अनीता देवी अनुसूचित जाति की महिला हैं। उसका कहना है कि गाँव में ही महिला का पुस्तैनी माकान जो बारिश के के कारण धराशाई हो गया। भूमि को  महिला ने बांस बल्ली लगाकर सुरक्षित किया है। आरोप है कि सोमवार को गाँव की ही एक महिला अपनी बेटी और दो बेटों के साथ पीड़िता के घर पहुंची और रंजिश के चलते उसकी लकड़ी और झाड़ियों में आग लगा दिया। घर में अकेली अनीता ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके लात घूंसो और डंडे से पिटाई कर दी। महिला ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जाति सूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है। 
महिला कोतवाली शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि दोनों का आपस में पहले से झगड़ा चल रहा था जिसके चलते विवाद हुआ है। मामले में जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।