Raibareli-बछरावां कस्बे चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला

Raibareli-बछरावां कस्बे चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां -रायबरेली-बछरावां में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को अमर्यादित शब्दों से बोले जाने पर प्रदेश के अंदर भाजपा कार्यकर्ता तथा सपा के भी कुछ विधायकों ने भी आक्रोश व्याप्त किया।
इसी के परिपेक्ष में आज दिनांक 24 जनवरी शाम 5:00 बजे बछरावां के भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी के नेतृत्व में बछरावां कस्बा चौराहे पर पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभु श्री राम  के पवित्र एवं पावन ग्रंथ रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास जी के ऊपर की गई अमर्यादित टिप्पणी के कारण सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध कर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी के ऊपर रासुका जैसी धारा लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी अपनी पार्टी के अमर्यादित बयान देने वाले नेता पर पार्टी से निकाल कर बाहर करने की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मनीष गुप्ता, गगनदीप गुप्ता, संदीप शुक्ला, अमन रावत, अभिषेक वर्मा, राम जी सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।