Raibareli-आखिर कौन अधिकारी है कुर्सी के बजाए अब जमीन पर बैठकर अधिकारी सुन रहे फरियाद,पढिये खबर

Raibareli-आखिर कौन अधिकारी है कुर्सी के बजाए अब जमीन पर  बैठकर अधिकारी सुन रहे फरियाद,पढिये खबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जमीन पर अधिकारी


रायबरेली- कुर्सी पर बैठकर फरियादियो की फरियाद भले ही अधिकारी न सुने पर जब फरियादी धरने पर बैठ जाये तो अधिकारियों को मजबूरन जमीन पर बैठकर फरियाद सुननी पड़ जाती है। एक ऐसा ही मामला रायबरेली जिले के सदर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गुंडा गांव का है जहां के रहने वाले पीड़ित किसान न्याय के लिए सदर तहसील के चक्कर लगाकर थर हार कर आज कलेक्ट्रेट परिसर अतीत बचत भवन में धरने पर बैठ गये,धरने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के होश उड़ गए आनन फानन में तहसीलदार सदर अभिनव पाठक धरना स्थल पर पहुचे और फिर जमीन में बैठकर पीड़ितों की फरियाद सुनी और न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिलाया तब जाकर धरना समाप्त हो सका। आइए आपको सुनवाते है तहसीलदार सदर की जुबानी व पीड़ित किसानों की फरियाद  सदर तहसीलदार अभिनव पाठक की नेक पहल देखने को मिली है जमीन पर बैठ कर पीड़ितों की फरियाद सुनी