रायबरेली-मवेशियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने रोकी पिकप , वाहन छोड़कर भागे गौ तस्कर

रायबरेली-मवेशियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने रोकी पिकप , वाहन छोड़कर भागे गौ तस्कर

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - पिकप में गौवंशों को ठूंसकर परिवहन करते समय मवेशियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पिकप को घेर लिया , उसके बाद गौ तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंसों को मुक्त कराया है ।
     मामला तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है । शनिवार की रात गांव से एक पिकप गौवंसो को लादकर जा रही थी । पिकप से मवेशियों की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो ग्रामीणों ने उसे घेरकर रोक लिया । इसके बाद उसमें सवार लोग मौका पाकर भाग गए । गोवंश तस्करी की खबर फैलते ही रात के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की , और पिकप में ठूंसकर लादे गए मवेशियों को मुक्त कराया । ग्रामीणों ने बताया कि इस समय खेतों के फसल लगी हुई है । किसानों ने अपने अपने खेतों को चारो ओर से सुरक्षित कर लिया है , ऐसी दशा में मवेशी सड़कों पर घूमते है , और तस्कर रात ने उन्हे वाहनों पर लादकर ले जाते हैं ।