Raibareli-पूर्व प्रधान ने दंपती और उनके बेटों पर किया जानलेवा हमला

Raibareli-पूर्व प्रधान ने दंपती और उनके बेटों पर किया जानलेवा हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

- भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने की नियत से वारदात को दिया अंजाम, डीह पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर किया रिपोर्ट दर्ज

रायबरेली- भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से दबंंग पूर्व प्रधान ने दंपती समेत उनके बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया

=

मामला डीह थाना क्षेत्र के मोहगवां गांव निवासी बिन्देश्वरी पत्नी मिश्रीलाल ने आरोप लगाया कि भूमिधरी जमीन पर बेरीकेडिंग कर रही थी। तभी गांव के ही विपक्षी अजीत तिवारी, अरुण तिवारी पुत्रगण विजय शंकर तिवारी, निर्भय शंकर पुत्र स्व. जगदीश, राजा पुत्र स्व. अजय शंकर ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर बेटे सुधीर, सुनील, अनूप और पति मिश्रीलाल बचाने के लिए दौड़ पड़े। इस पर विपक्षियों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं जान बचाने के लिए बेटा घर के अंदर घुस गया। इस पर अंदर से निकालकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसमें बिन्देश्वरी और पति मिश्रीलाल के साथ बेटे सुधीर, सुनील, अनूप को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया, जहां पर मिश्रीलाल, सुधीर कुमार, सुनील कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान अजीत कुमार ने घास काटने के विवाद में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इसमें अजीत कुमार के साथ निर्भय शंकर और आदर्श घायल हो गए। एसओ जीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।