Raibareli-दुष्कर्म के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raibareli-दुष्कर्म के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तीन माह पूर्व बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत कोतवाली में की थी। जहां उसे न्याय न मिलने पर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा है।
       गांव निवासी महिला का आरोप है कि गत 17 जुलाई को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी अपनी बहन के घर गई हुई थी। जहां युवक ने उसे शादी का झांसा देते हुए बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। और करीब एक माह तक बंधक बनाकर अपने घर में रखकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जानकारी होने पर परिजन बेटी से मिलने गए लेकिन उसे मिलने भी नहीं दिया गया। जिसके बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर थक हार कर महिला ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उधवा मऊ गांव निवासी जीत लाल उर्फ कल्लू पर दुष्कर्म तथा उसके पिता रामगुलाम द्वारा बंधक बनाकर प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कर जीत लाल उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।