रायबरेली - 27 दिसम्बर 2025 को गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर रहेगा अवकाश

रायबरेली - 27 दिसम्बर 2025 को गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर रहेगा अवकाश

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति संख्या-3-1099/854/2019-सामान्य प्रशासन अनुभाग-1 लखनऊ दिनांक 02 दिसम्बर, 2025 द्वारा सामान्य प्रशासन अनुभाग उ०प्र० शासन की विज्ञप्ति संख्या-870/तीन-2024-39(2)/2016 दिनांक 17 दिसम्बर 2024 के द्वारा वर्ष 2025 के लिए घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 के बिन्दु (iv) कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाशों की सूची के कमांक 03 के रूप में ग्रिगेरियन कलेण्डर के अनुसार तिथि 27 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर अवकाश स्थापित किया गया है। इस सम्बन्ध में शासन की विज्ञप्ति संख्या-870/तीन-2024-39 (2)/16 दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को इस सीमा तक संशोधित किया गया है। तद्नुसार इस कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्गत अवकाशकाल को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये।