Raibareli-बिना लाइसेंस के दवा की क्रय विक्रय किया गया तो होगी आजीवन कारावास की सजा व जुर्माना।

Raibareli-बिना लाइसेंस के दवा की क्रय  विक्रय किया गया तो होगी आजीवन कारावास की सजा व जुर्माना।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो. 945 1130 505

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मेडिकल स्टोर संचालकों की एक बैठक ब्लाक सभागार में संपन्न हुई।

सलोन-विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सलोन केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक ब्लॉक सभागार में हुई ।
इस कार्यक्रम में औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई    देते हुए, सभी को शासन के बताए हुए दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया, कि जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के औषधि का क्रय विक्रय करता है वो लाइसेंस ले ले नहीं तो शासन के आदेश पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास और 10  लाख तक जुर्माना  है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कौशल   सलोन केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित गुरदीप सिंह ,सुनील साहू, ललित अग्रहरी, गौरव अग्रहरी,  अजय साहू, अनिल सिंह,सुरजीत सिंह,बनवारी अग्रहरी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।