रायबरेली-लोकतंत्र की मजबूती के लिए विशेष पहल, ऊंचाहार एसडीएम ने किया मतदाता पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण

रायबरेली-लोकतंत्र की मजबूती के लिए विशेष पहल, ऊंचाहार एसडीएम ने किया मतदाता पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

रायबरेली -ऊंचाहार-भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रायबरेली की ऊंचाहार तहसील में लोकतंत्र के महापर्व में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। नए मतदाताओं को जोड़ने के उद्देश्य से 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने ऊंचाहार, जगतपुर, और रोहनिया क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए कैंपों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद बीएलओ (BLO) और अन्य कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने और अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस विशेष शिविर का मुख्य लक्ष्य उन युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है, जिन्होंने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। ऐसे सभी पात्र नागरिक कैंप में उपलब्ध 'फॉर्म 6' भरकर तत्काल आवेदन कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने युवाओं और अब तक छूट गए नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में आपकी सीधी भागीदारी है। युवा बढ़-चढ़कर इन शिविरों का लाभ उठाएं और अपना नाम दर्ज कराएं।"