रायबरेली-अनियंत्रित डंपर ने पूर्व ढाबा संचालक को कुचला, मौत; ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली;तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने पैदल जा रहे पूर्व ढाबा संचालक को रौंद दिया। हादसे में पूर्व ढाबा संचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना से आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीणों ने भोजपुर ऊंचगांव रोड जामकर प्रदर्शन करने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
चन्द्रमणीखेड़ा निवासी मुन्ना मिश्रा गांव में ही भोजपुर मार्ग पर पूर्व में ढाबा चलाते थे, लेकिन कुछ समय पूर्व उन्होंने ढाबा बंद कर दिया था और वहीं रहते थे। मंगलवार की सुबह वह गांव की बाजार स्थित बजरंगबली बाबा मंदिर से दर्शन करके ढाबा लौट रहे थे।
रास्ते में ऊंचगांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और डंपर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में मुन्ना मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे से आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।
थानाध्यक्ष रमेश यादव का कहना है कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

