रायबरेली; संपूर्ण समाधान दिवस का कोतवाली में किया गया आयोजन

रायबरेली; संपूर्ण समाधान दिवस का कोतवाली में किया गया आयोजन
रायबरेली; संपूर्ण समाधान दिवस का कोतवाली में किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


महराजगंज

- रायबरेली- संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली प्रत्येक शिकायतों का वरीयता के आधार पर निस्तारण करना संबंधित विभाग के कर्मचारी सुनिश्चित करें । अन्यथा निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी बख्से नहीं जाएंगे। यह उद्गार आज कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। बताते चलें कि कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 10 शिकायती पत्र आए जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया ।  वहीं समाधान दिवस में मौजूद कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने कहा कि समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का निस्तारण जल्द किया जाएगा तथा कोतवाली परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल, एसएसआई संतोष कुमारी सिंह, एसआई अनिल यादव, एसआई सर्वेश यादव, एसआई रामफल मिश्रा, एस आई डी. बी. सिंह, एसआई हरि किशोर सिंह, एसआई विरेंद्र यादव, लेखपाल विपिन मौर्य, नागेंद्र सिंह, राजाराम, आद्या प्रसाद, विवेक सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे