Raibareli-25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Raibareli-25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाए मतदाताओं को शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
प्रलोभनों से मुक्त निर्भीक होकर करें मताधिकार का प्रयोग: डीएम

रायबरेली-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2023 को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर जनपद के स्कूल कॉलेजों महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ साथ स्कूल, कॉलेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं, का आयोजन किया जाये तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए सम्बन्धित फोटोग्राफ सीईओ, उ0प्र0 की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए तथा स्कूल, कालेज व महाविद्यालयों में गठित ईएलसी एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए। आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिये है कि 25 जनवरी को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर मतदाताओं को दी जाने वाली शपथ दिलाई जाए। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ कार्यक्रमों मे निर्वाचन के प्रत्येक अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने भारत की जनता को विश्वसनीय निर्वाचन प्रदान किया हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए प्रयास करने होंगे। निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक पंजीकृत हो तथा जिनके पास मतदाता पहचान पत्र न हो उन सभी का मतदाता पहचान पत्र बनाकर सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोक तान्त्रिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अपना योगदान दे।
25 जनवरी को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न के कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ.........हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। दिलाई जाए।