रायबरेली-मंडल महामंत्री शुभम गौड़ ने बदहाल सड़को को लेकर सीएम को लिखा पत्र

रायबरेली-मंडल महामंत्री शुभम गौड़ ने बदहाल सड़को को लेकर सीएम को लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डलमऊ की टूटी सड़क को लेकर मंडल महामंत्री का पत्र, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

रायबरेली -डलमऊ क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या अब गंभीर रूप लेती जा रही है। पं० शुभम गौड़, मंडल महामंत्री डलमऊ ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि रायबरेली–फतेहपुर मार्ग पर चौदहमील से डलमऊ गंगा पुल तक की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल / जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में यह मार्ग तालाब जैसा हो जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित होने का खतरा बना रहता है।

मंडल महामंत्री ने कहा कि डलमऊ माँ गंगा तट धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का केंद्र है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु, पर्यटक व आम नागरिक यहां आते हैं, लेकिन टूटी-फूटी सड़क क्षेत्र की छवि धूमिल कर रही है।
 सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाने Sके कफो दिक्कतों का राहगीरो का करना पड़ रहा सामना मंडल महामंत्री की पहल के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही इस मार्ग का कायाकल्प होगा।