बीड में महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट, बीजेपी MLA की पत्नी सहित 3 पर केस

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां आदिवासी महिला का सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ने का वीडियो प्रकाश में आया है. पीड़िता का आरोप है कि आष्टी के भाजपा विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस के लोगों ने बीचे 15 अक्टूबर को उसके साथ मारपीट की.
इस मामले में पीड़िता ने विधायक की पत्नी सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक की पत्नी अपने गुंडों की मदद से उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहती है. वहीं विधायक सुरेश धस ने अपनी पत्नी के ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरा मामला झूठा है. दरअसल, घटना वाले दिन महिला अपने पति और बहू के साथ खेत में चारा लेने गई थी. तभी राहुल जगदाले और रघु पवार वहां आए और मारपीट करने लगे.
महिला ने खुद का बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए. बीड जिले के आश्ती पुलिस थाने में भाजपा विधायक सुरेश धास की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धास, राहुल जगदाले और रघु परिवार के खिलाफ आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है. चाकणकर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिला जाता, आयोग शांत नहीं बैठेगा.

