रायबरेली - रास्ते में जल भराव होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रायबरेली - रास्ते में जल भराव होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

शिवगढ़ ,रायबरेली- विकासक्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में फिरोजाबाद सम्पर्क मार्ग से जुड़े सीसी रोड़ पर जल भराव होने से ग्रामीणों में गहरा रोष प्राप्त है। नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं समस्या का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। इसी सम्पर्क मार्ग से ग्रामीणों के साथ ही गांव में स्थित विद्यालयों के लिए छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता है रास्ते में जल भराव होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि करीब 1 साल से पक्के मार्ग पर नापदान का दूषित पानी जमा होने की समस्या बनी हुई है। जिसमें गिरकर लोग चोटिल होते रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर उन्होंने ब्लॉक से लेकर तहसील तक कई बार शिकायत की कितु किसी ने ध्यान नहीं दिया समस्या जस की तस बनी हुई है। सोमवार को लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण में सोनू, कन्हैयालाल, राजेंद्र राधेलाल, रामनारायण, अवधेश कुमार, श्रीराम, संतशरण सहित लोगों का कहना था कि एक साल हो गए बरसात की छोड़ो बिना बरसात के ही गांव के अन्दर जाने वाले रास्ते पर नापदान का गन्दा दूषित पानी भरा है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले में कई शिकायत भी की गई है। लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ, यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। इस बारे में जब ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार गांव पहुंचकर समस्या के समाधान करने का प्रयास किया गया लेकिन नाली को लेकर ग्रामीण आपस में ही एक दूसरे पर आरोप लगते हैं कार्य योजना में नाली डाल दी गयी है। जल्द गांव के लोगों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाल कर नाली निर्माण करा दिया जाएगा।