Raibareli-नौकरी का झांसा देकर लोगों से कि ठगी

Raibareli-नौकरी का झांसा देकर लोगों से कि ठगी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 डलमऊ-रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नया मजरे जमाल नगर मोहद्दीनपुर गांव निवासी अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय स्वयंवर सिंह, सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह, प्रेम शंकर पुत्र घनश्याम व सरांय मीना शाह थाना कोतवाली नगर फतेहपुर शैलेंद्र कुमार पुत्र शिवनाथ, अमर कुमार पुत्र गोवर्धन ने डलमऊ कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मुकेश कुमार पुत्र भूल्लन व नीरज पाल पुत्र अज्ञात, धर्मेश कुमार मौर्य पुत्र अज्ञात ने नौकरी का झांसा देकर प्रतिपक्षी फोन पर बताया कि एक दवा की फैक्ट्री का काम है जिसमें 25 हजार रुपए पर मंथ मिलेंगे इसके लिए तुम्हें 22 हज़ार रुपए जमा करना होगा पीड़ितो ने विश्वास करके उस बताए गए पते पर पैसा जमा कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और मोबाइल जमा करवा लिया गया हम लोगों से दबाव बनवाकर और लोगों को बुलाकर उनसे पैसे जमा करवाने का दबाव बनाते थे इस तरह से महीने भर से कमरे में बंद कर रखा था और कमरे के अंदर ही खाना-पीना देते थे। पीड़ितो ने बताया कि 2 सितंबर को नीरज पाल जब खाना लेकर आया तो हम लोगों ने उसे धक्का देखकर वहां से बंद कमरे से भाग गए और भागते समय उसी की UP 32 NV 5303 मोटरसाइकिल लेकर भाग आए और ग्राम प्रधान के साथ उक्त मोटरसाइकिल लेकर थाने आए।