रायबरेली - नव वर्ष पर जगमोहनेश्वर धाम में होगा रुद्राष्टकम का पाठ,सृष्टि पांडेय के द्वारा प्रस्तुत कियें जायेंगें भजन

रायबरेली - नव वर्ष पर जगमोहनेश्वर धाम में होगा रुद्राष्टकम का पाठ,सृष्टि पांडेय के द्वारा प्रस्तुत कियें जायेंगें भजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

 रायबरेलीः शहर के सुपर मार्केट स्थित बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर में नव वर्ष के पहले दिन रामचरितमानस के उत्तर कांड के दोहा रुद्राष्टकम का 108 बार पाठ किया जाएगा। एक जनवरी को पौष मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और प्रदोष भी है, जो भगवान शिव को विशेष प्रिय तिथि है।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाबा के दरबार में मुख्य यजमान डा. राजेश शुक्ला, उत्तम शुक्ला व डा. सृष्टि शुक्ला पूजन अर्चन करते हुए रुद्राष्टकम का संकल्प लेंगे। आचार्य पंडित नरेश चंद्र शास्त्री रुद्राष्टकम का पाठ जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर में संपन्न कराएंगे। 

कमेटी के मंटू शुक्ला ने बताया कि नव वर्ष का शुभारंभ प्रदोष तिथि पर हो रहा है और प्रदोष बेला में शाम चार बजे से जनकल्याण के लिए सामूहिक हवन किया जाएगा। शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े सात बजे तक सृष्टि पांडेय के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद बाबा की भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। कमेटी के मुख्य व्यवस्था प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि नव वर्ष पर पूरे मंदिर परिसर की लाइटिंग कराई जाएगी व पूरे परिसर को फूलों से सजाया जाएगा।