Raibareli-जगतपुर चौराहे पर की गई बैरिकेडिंग बड़े वाहनों का आवागमन ठप *

Raibareli-जगतपुर चौराहे पर की गई बैरिकेडिंग बड़े वाहनों का आवागमन ठप *

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई



जगतपुर-रायबरेली-उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित  का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक किया जाएगा. इसमें करीब 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा और अर्जेंटीना शामिल हैं।
देश की अर्थव्यवस्था  को गति देने में राज्यों की भी अहम भूमिका होती है. इस उद्देश्य को पूरा करने में इन्वेस्टर्स समिट अहम भूमिका निभाती है. राज्य अपनी-अपनी रणनीति बनाकर इसका आयोजन करते हैं, जिसमें दुनिया भर के निवेशकों का जमावड़ा लगता है. 10 फरवरी 2023 से उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  का आजोयन होने जा रहा है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
उस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति को मद्देनजर रखते हुए जगतपुर चौराहे पर जगतपुर पुलिस के द्वारा जगतपुर चौराहे पर बैरिकेडिंग बड़े वाहनों का आवागमन किया गया बंद जिससे बड़े वाहनों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।