रायबरेली: भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा का भव्य स्वागत

रायबरेली: भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा का भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद में भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा जी का भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। जिले के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने एकजुट होकर उनका अभिनंदन किया।
शहर के प्रमुख चौराहे सारस चौराहा पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं महामंत्री योगेंद्र दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर ब्रजेश मिश्रा जी का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने भी उनका भव्य स्वागत कर सम्मान व्यक्त किया।
इसके साथ ही व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने भी एडिटर इन चीफ का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिससे सारस चौराहा स्वागत नारों और उत्साह से गूंज उठा।
उपस्थित लोगों ने ब्रजेश मिश्रा जी के पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भारत समाचार ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से जनहित की आवाज को मजबूती से उठाया है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।