रायबरेली-विद्युत शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग,,

रायबरेली-विद्युत शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - रोहनिया  ब्लॉक क्षेत्र के घनेही मजरे मवई गांव में शुक्रवार की दोपहर विद्युत विभाग की लापरवाही से एक खेत में अचानक आग लग गई । जबतक आग पर काबू पाया जाता किसान की दस बिस्वा फसल जलकर राख हो गई।
    यह हादसा  गांव के किसान सुखदेव के खेत के ऊपर से गुजरी एचटी लाईन में हुआ है ।      बताया जाता है कि विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल में आग लग गई । मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने आग की लपटें देखकर गांव में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जाता,तब तक किसान सुखदेव की लगभग 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । 
इस बाबत विद्युत उपखंड रसूलपुर के अवर अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है ।
हल्का लेखपाल रावेंद्र मौर्य द्वारा नुकसान का आकलन किया गया है।